Dhanbad News: तेतुलमारी में 22 सितंबर को हुई थी घटना
Dhanbad News: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित चौहान होटल के पास 22 सितंबर को मारपीट में घायल भिखराजपुर निवासी मो जिलानी (27) की कोलकाता के जिम्स अस्पताल में शनिवार की रात मौत हो गयी. ज्ञात हो कि दो लोगों ने मामूली बात को लेकर मो जिलानी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था. गंभीर हालत में उसे कोलकाता के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि मो जिलानी अपने साथी कतरास निवासी मो समीर भी साथ था. घटना के बाद उनके साथी मो समीर ने तेतुलमारी के बैजनाथ चौहान एवं संतोष चौहान के विरुद्ध तेतुलमारी थाना में मामला दर्ज कराया था.परिजनों का बुरा हाल
मो जिलानी भिखराजपुर के अकबर अली का पुत्र था. घटना के बाद उनकी वृद्ध माता शाहिदा खातून, पत्नी रुखसार खातून तथा एक साल की पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, माले के प्रखंड सचिव गणेश महतो, सदर मुश्ताक आलम, मुखिया दिलीप महतो, दिवाकर महतो, उप मुखिया मो इस्लाम, अधिवक्ता मो नूरुद्दीन, मो शमीम ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

