Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन स्थित सिनीडीह गेस्ट हाउस में बीसीसीएल की दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय ब्रिज प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया. इसमें विक्टोरिया क्षेत्र (एरिया-12) की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. वहीं लोदना क्षेत्र एवं कोयला भवन की संयुक्त टीम उपविजेता रही. विजेता टीम में टीके देयासी, राजेश जैन, खींटिश मांझी और प्रदीप मांझी शामिल थे. उपविजेता टीम की ओर से मृत्युंजय बनर्जी, चंचल चक्रवर्ती, डीएन पांडेय व पीपी चौधरी ने शानदार खेल दिखाया. समापन समारोह में गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग अध्यक्ष (कल्याण, कोयला भवन) किरण रानी नायक, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) अमित कुमार महतो, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) अंकित श्रीवास्तव तथा को-ऑर्डिनेटर तरुण कुमार राठौर मौजूद थे. टीम मैनेजर राजीव रंजन त्रिवेदी, सुनील कुमार राय, वीरू कुमार, जगदीश भुइया, सरोज कुमार और मनोज बाउरी भी उपस्थित थे. विशिष्ट पुरस्कार के रूप में सुब्रतो मंडल और अंकित श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

