12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: चालू वित्तीय वर्ष में आयेगी बीसीसीएल का आइपीओ

कोल इंडिया चेयरमैन सनोज कुमार झा ने कहा कि बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ का आइपीओ चालू वित्तीय वर्ष में ही आयेगा.

कोल इंडिया चेयरमैन सनोज कुमार झा ने कहा कि बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ का आइपीओ चालू वित्तीय वर्ष में ही आयेगा. हालांकि तकनीकी कारणों से अभी तिथि बताना संभव नहीं है. चेयरमैन श्री झा बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कोयला डिस्पैच में कमी के सवाल पर चेयरमैन श्री झा ने कहा कि पावर सेक्टर से करीब 5 फीसदी की कमी आई है. साथ ही लंबे मॉनसून के कारण कोयला डिस्पैच में कमी आई है. हालांकि इससे कोल इंडिया के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वर्तमान में पावर प्लांटों के पास 91 मिलियन टन व कोल इंडिया के पास भी करीब 90 मिलिटन टन से अधिक कोयले का स्टॉक है.

लोगों के सुरक्षित पुनर्वास को लेकर कोल इंडिया गंभीर

कोल इंडिया चेयरमैन ने कहा कि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करने को लेकर कोल इंडिया गंभीर है. बीसीसीएल इस कार्य में जेआरडीए व जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करेगा. जिला प्रशासन व बीसीसीएल आपस में समन्वय स्थापित कर इस दिशा में आवश्यक कदम भी उठा रहे है. झरिया पुनर्वास के कार्य के धीमी गति के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीईओ की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर पर लंबित है. हालांकि इस दिशा में तेजी से काम जारी है. उन्होंने कहा कि केंदुआडीह में गैस रिसाव की स्थिति गंभीर है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगो को खूद जागरूक हो कर हटना चाहिए. स्थायी समाधान भी यही है. मौके पर बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, डीएच मुरली कृष्ण रमैय्या, डीटी संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel