Dhanbad News : बीसीसीएल के सीएसआर मद से शिबू सोरेन इंटर व डिग्री कॉलेज टुंडी में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शनिवार को भूमि पूजन किया गया. उक्त बाउंड्रीवाल 45 लाख से अधिक की लागत से बनायी जायेगी. भूमि पूजन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और जीएम सीएसआर सुरेंद्र भूषण ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से संथाली नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया.मौके पर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गौरांग भारद्वाज, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्यामसुंदर पांडेय, फूलचंद् किस्कू, मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, प्रमुख मालती मरांडी,अजय मुर्मू, राजेंद्र मोदी, बबलू सिंह, बबलू रजवार, शशि सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

