Dhanbad News: सिजुआ क्षेत्र की मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी बस्ती के पुनर्वास व विस्थापन के लिए गुरुवार को जमीन सर्वे करने नगरीकला पहुंचे बीसीसीएल अधिकारियों से धक्का-मुक्की की गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक अधिकारी की पिटाई कर दी. बताया जाता है कि मोदीडीह कोलियरी व क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी तेतुलमुड़ी के रैयत ग्रामीणों के साथ जमीन देखने पहुंचे. इसी दौरान नगरीकला के ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध करते हुए कोलियरी तथा क्षेत्रीय कार्यालय के सर्वे अधिकारी अभय सिंह के साथ मारपीट की. यही नहीं, मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी गोपाल जी के साथ धक्का-मुक्की की. ग्रामीणों का विरोध देख बीसीसीएल अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा. वहीं, तेतुलमुड़ी एवं नगरीकला के ग्रामीणों में नोक-झोंक हो गयी. जमीन मापी के लिए बुलाये गये निजी अमीन भुनेश्वर महतो व पुनीत कर्मकार को बैरंग लौटना पड़ा.
तेतुलमारी थाना में जुटे दर्जन भर से अधिक महिला-पुरुष
: घटना के बाद बीसीसीएल अधिकारियों ने इसकी सूचना तेतुलमारी पुलिस को दी. पुलिस ने नगरीकला गांव के कुछ लोगों को थाना बुलाया. नगरीकला गांव के दर्जनाधिक महिला-पुरुष थाना पहुंच गये. ग्रामीणों का कहना था कि बीसीसीएल उनलोगों की जमीन पर कुछ लोगों को पुनर्वासित करने की योजना बना कर खेती-बाड़ी की जमीन बर्बाद करने की तैयारी कर रही है. वे कंपनी की मंशा पूरी नहीं होने देंगे. थानेदार विवेक चौधरी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर थाना से घर भेजा.सिजुआ महाप्रबंधक को घटना की जानकारी नहीं
: तेतुलमुड़ी बस्ती के लोगों को पुनर्वासित किये जाने को लेकर सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में बीते दिनों यहां के ग्रामीणों की क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता हुई थी. इसमें तय हुआ कि पुनर्वास के लिए तीन सितंबर को नगरीकला में जमीन देखी जायेगा. इस बात पर नगरीकला के ग्रामीण गोलबंद होने लगे. गुरुवार को जब जमीन देखने अधिकारी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. घटना के बारे में पूछे जाने पर सिजुआ महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. वहीं, भुक्तभोगी अधिकारी गोपाल जी ने घटना पर कुछ भी बोलने से परहेज किया.क्या कहते हैं भू संपदा पदाधिकारी
तेतुलमुड़ी बस्ती को लार एक्ट के तहत सेटलमेंट कर बसाना है, जिसके लिए सरकारी जमीन देखने गये थे. नगरीकला के ग्रामीण 217.53 एकड़ जमीन की चर्चा कर रहे है. यह जमीन आठ लेन के दक्षिण में है, जबकि हमलोग राजगंज रोड केसीआर के पास गये थे.
बीबी सिंह
, भू-संपदा पदाधिकारी, सिजुआ क्षेत्रडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

