20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीसीसीएल में ई-वेस्ट हटाने के लिए चला विशेष स्वच्छता अभियान

Dhanbad News: अधिकारियों ने ई-वेस्ट प्रबंधन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट का पृथक्करण, संग्रहण और वैज्ञानिक निपटान पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है.

बीसीसीएल में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में ई-वेस्ट कलेक्शन और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य कार्यस्थल को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट के वैज्ञानिक निपटान को प्रोत्साहित करना है. सीवी (चंच/विक्टोरिया) क्षेत्र में आयोजित ई-वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम में महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए.

विभागों से कुल 54 ई-वेस्ट सामग्री एकत्रित की गई

पश्चिमी झरिया क्षेत्र के पद्धति विभाग में भी ई-वेस्ट कलेक्शन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 54 ई-वेस्ट सामग्री एकत्रित की गई. वहीं, ईस्टर्न झरिया और बस्ताकोला क्षेत्रों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ ई-वेस्ट संग्रहण अभियान चलाया गया. प्रतिभागियों को कार्यालयों में ई-वेस्ट को जिम्मेदारीपूर्वक अलग करने और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया. सिजुआ क्षेत्र के ईडीपी केंद्र में ई-वेस्ट क्लियरिंग ड्राइव के तहत पुराने और अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चिन्हित कर सुव्यवस्थित ढंग से संग्रहित किया गया. इससे तकनीकी इकाइयों में स्वच्छता और सुव्यवस्था सुनिश्चित हुई.

कतरास क्षेत्र के एचडब्ल्यूएमसी इकाई में सफाई अभियान चला

इसके अलावा, कतरास क्षेत्र के एचडब्ल्यूएमसी इकाई में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया. सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) विवेक कुमार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परिसर की सफाई करते हुए श्रमदान दिया और स्वच्छता को कार्यसंस्कृति का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel