15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कर्मचारियों के कल्याण के प्रति बीसीसीएल प्रतिबद्ध : रमैय्या

बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर मंथन

धनबाद.

बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक कंपनी के निदेशक (एचआरडी) मुरली कृष्ण रमैय्या की अध्यक्षता में मंगलवार को कोयला भवन में हुई. इसमें श्रमिक संगठनों ने मजदूरों के हित में अपनी आवाज उठायी और कंपनी द्वारा मजदूरों के कल्याण के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया. बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) श्री रमैय्या ने कहा कि कंपनी सदैव अपने कर्मचारियों व उनके परिवारों के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है. आज की बैठक में जो सुझाव व विचार सामने आये हैं, वे सभी प्रबंधन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास होगा. बैठक में विभागाध्यक्ष प्रशासनिक सुरेंद्र भूषण, जीएम (सिविल) अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष (कल्याण) किरण रानी नायक आदि उपस्थित थीं. वहीं श्रमिक संगठनों की ओर से बीएमएस से केके सिंह, बीसीकेयू से निताय महतो, जमसं से संजीत कुमार सिंह, एटक से भवानी बंद्योपाध्याय, बीसीएमयू से आरके तिवारी, केएमआइपी से एसएसडे आदि थे.

सेंट्रल अस्पताल में दवा वितरण काउंटर बढ़ाने की मांग

बैठक में डीसीकेएस सह बीएमएस के प्रतिनिधियों ने बीसीसीएल कर्मचारियों व मजदूरों के कल्याण के लिए कई मांगें रखीं. इनमें सेंट्रल अस्पताल में दवा वितरण काउंटरों की संख्या बढ़ा कर सात करना, एचएमएस प्रणाली में सुधार, अस्पताल परिसर में एटीएम की व्यवस्था करना, श्रमिक कॉलोनियों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को दुरुस्त करना आदि शामिल हैं.

ठेका कर्मियों को मेडिकल कार्ड देने की मांग

बैठक में श्रमिक संगठन की ओर से कंपनी में कार्यरत ठेका कर्मियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कार्ड जारी करने की मांग की. रिटायर्ड कर्मियों को कैशलेस मेडिकल कार्ड जारी करने, सेंट्रल अस्पताल में एम्बुलेंस की राशि का पूर्ण भुगतान आदि की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel