Dhanbad News: माथाबांध फुटबॉल ग्राउंड में बीसीसीएल बरोरा एरिया द्वारा मंगलवार को ठेका श्रमिक फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया. प्रतियोगिता में बरोरा क्षेत्र की टीम विजेता तथा ब्लॉक दो एरिया उपविजेता बनी. मुख्य अतिथि बरोरा महाप्रबंधक केके सिंह तथा ब्लॉक दो महाप्रबंधक कुमार रंजीव ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का समापन उपप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. मौके पर अपर महाप्रबंधक पीएसके सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन हेमंत कुमार हेना, मानव संसाधन अभिराज शेखर, वित्त शशांक शेखर जैसवाल, असैनिक अभियंता कैलाश चंद्र शेट्टी, उप प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा तथा ब्लॉक–II क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (एचआर) अनिल कुमार, अरुण कुमार यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

