Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र की बरमुड़ी दो तला कॉलोनी का क्वार्टर काफी जर्जर हो गया है. उसके कारण रहने वाले कर्मी सुरक्षित नहीं है. सारे क्वार्टरों का छज्जा अपने आप गिर रहे हैं. उससे कर्मियों के परिवार पर हमेशा खतरा बना रहता है. किसी दिन कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. शुक्रवार को ही क्वार्टर नंबर बीएन 006-041 का छज्जा का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. गनीमत था कि रात को गिरा. एक सप्ताह पूर्व में ऊपर तल्ले का आधा-अधूरा छज्जा की मरम्मत की गयी है. कर्मियों की सूचना पर भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल वहां पहुंचा. उसमें पाया कि अधिकतर क्वार्टरों की हालत काफी जर्जर है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इसीएल प्रबंधन से मांग की है कि एक माह के अंदर क्वार्टर का मरम्मत करायी जाये, नहीं तो माले मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

