15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 30 सितंबर से शुरू होगा बरमसिया ओवरब्रिज का काम

बरमसिया ओवरब्रिज पर मरम्मत का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. धनबाद रेल मंडल ने 30 सितंबर से इसके निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है.

राज्य सरकार ने 40 लाख स्वीकृत किया, शेष 1.03 करोड़ की राशि एप्रुवल की चल रही प्रक्रिया

धनबाद.

बरमसिया ओवरब्रिज पर मरम्मत का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. धनबाद रेल मंडल ने 30 सितंबर से इसके निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है. ओवरब्रिज का आरई दीवार का डिजाइन पास हो गया है और एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है. मॉनसून के बाद काम शुरू करने का लक्ष्य है. इस संबंध में डीआरएम अखिलेश मिश्र ने कहा कि बरमसिया ओवरब्रिज के आरइ वाल क्षतिग्रस्त होने से परेशानी हो रही थी. मॉनसून खत्म होते ही बरमसिया ओवर ब्रिज का काम शुरू कर दिया जायेगा. एजेंसी का चयन कर लिया गया है. जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहा है.

वहीं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि ओवरब्रिज के लिए फिलहाल विभाग से 40 लाख स्वीकृति मिल गयी है. एलॉटमेंट राशि जल्द रेलवे को हैंडओवर किया जायेगा. शेष 1.03 करोड़ की राशि के लिए एप्रुवल की प्रक्रिया चल रही है. रेलवे को आरइ वाल के अलावा एप्रोच रोड व स्लैब का काम करना है.

गया पुल नये अंडरपास का भी जल्द होगा शुभारंभ

बरमसिया ओवरब्रिज के साथ गया पुल अंडरपास का काम भी शुरू करने की तैयारी है. आईआईटी और एनआईटी से प्रूफ जांच कर विस्तृत डिजाइन तैयार किया जा रहा है. बक्सों के डिजाइन की स्वीकृति मिलने के बाद शीला कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू करेगी. फिलहाल प्रस्तुतीकरण न होने से काम अटका हुआ है. इसके बाद विस्तृत डिजाइन को हाजीपुर से अनुमोदन कराया जायेगा.

प्रधानखंता आरओबी बारिश थमते ही शुरू

प्रधानखंता आरओबी का डिजाइन और पुनर्वास योजना पहले ही मंजूर हो चुकी है. बारिश थमते ही इस पर भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel