Dhanbad News: धनबाद के बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत अब तक शुरू नहीं हो पायी है. रेल प्रशासन ने 30 सितंबर से काम शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है. हकीकत यह है कि फ्लाइओवर आज भी जर्जर स्थिति में खड़ा है. इस बीच पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने रेलवे के खाते में 40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया है. शेष 1.03 करोड़ रुपये भुगतान की अनुमति भी विभाग से मिल चुकी है.
काम जल्द शुरू नहीं हुआ, तो हो सकता है हादसा
फ्लाइओवर का एप्रोच रोड जगह-जगह धंस गया है. इससे गड्ढों में भारी वाहन फंस रहे हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से पहले ही फ्लाइओवर पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी थी. इसके लिए बैरिकेडिंग भी की गयी थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे काट दिया है. परिणामस्वरूप रोजाना जान जोखिम में डालकर वाहन फ्लाइओवर से पार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.काम में देरी से ओवरब्रिज की खराब हो रही स्थिति : कार्यपालक अभियंता
इस संबंध पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि रेलवे ने ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए 1.43 करोड़ रुपये की मांग की थी. अब तक 40 लाख रुपये रेलवे के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. शेष शेष राशि की भी अनुमति मिल गयी है. विभाग से आवंटन मिलते ही राशि रेलवे को भेज दी जायेगी. रेलवे को ओवरब्रिज की मरम्मत और एप्रोच रोड का काम करना है, लेकिन काम में देरी से फ्लाइओवर की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है.बारिश के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है काम : रेलवे
इधर, रेल प्रशासन का कहना है कि 30 सितंबर से ओवरब्रिज की मरम्मत काम शुरू होना था लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है. बारिश रुकने के बाद फ्लाइओवर का काम शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

