वरीय संवाददाता, धनबाद,
धनबाद समाहरणालय स्थिति पुलिस मुख्यालय में सोमवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गयी. इसमें सभी पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे. बैठक में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायें. तय समय पर चार्जशीट जमा करें. पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करें. नशे के सौदागरों पर लगाम लगायें. एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करें. कहा : जिले में किसी भी तरह के खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई करें. सड़क हादसों की रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई के साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलायें. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ायें, ताकि चोरी व लूट जैसी वारदातों को पूरी तरह रोका जा सके.किसी भी स्कूल कॉलेज से सौ मीटर की दूरी पर तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगायें. पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज समेत सामाजिक स्तर पर निरंतर जन जागरूकता अभियान चलायें, ताकि लोगों को साइबर सुरक्षा, सड़क एवं यातायात सुरक्षा, नशा के रोकथाम व घरेलू हिंसा संबंधित विषयों पर जागरूक किया जा सके. मौके पर एसपी सिटी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, एसडीपीओ निरसा रजत मणि बाखला, एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत, एसडीपीओ बाघमारा आनंद ज्योति मिंज आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है