Dhanbad News: एनडीटी सेल ने डीसी व सीएस से की शिकायत Dhanbad News: धनबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को प्रारंभिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए 140 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का संचालन किया जा रहा है. इन आरोग्य मंदिरों के बंद रहने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचती है. ताजा मामला सोमवार का है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनसीडी सेल के अधिकारी नियमित जांच के लिए निरसा के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने पर कई केंद्र बंद पाये गये. जानकारी के अनुसार निरसा के सिरपुरिया, शिवलीबाड़ी, मेढ़ा समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर ताला लटका मिला. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त आदित्य रंजन व सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा से शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

