Dhanbad News: हरिणा कॉलोनी के क्वार्टर संख्या बी/148 में मंगलवार की रात लगभग दो बजे चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया. बताया गया कि घर के मालिक अनुपम कुमार उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. घटना के दौरान पास में रहने वाले एक पड़ोसी को आवाज सुनाई दी, तो बाहर निकलकर देखा कि तीन व्यक्ति घर की कुंडी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. पड़ोसी द्वारा शोर मचाने पर तीनों आरोपी गाली-गलौज करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश कर रही है. पिछले माह सितंबर में ही कॉलोनी स्थित काली मंदिर के समीप रहने वाले जिंदा सिंह के बंद आवास को चोरों ने निशाना बनाया था, जिसमें नगदी सहित लाखों रुपए के गहने की चोरी कर ली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

