पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर तथा संचालन जिला महामंत्री निताय रजवार ने किया. इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय दायित्व में रहे वरिष्ठ भाजपाइयों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, गिरिजा शंकर उपाध्याय, महादेव कुंभकार, मनोज मिश्रा, बलदेव महतो शामिल थे. श्री सहाय ने कहा कि झारखंड राज्य अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. अटल जी ने गठबंधन की सरकार चलाकर देश मे नया कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने अंत्योदय के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं लागू की थी. आज मोदी सरकार उनके द्वारा चलाये गए अनेकों योजनाओं को चला रही है. वे राजनीति के अजातशत्रु थे. झारखंड से उनका अटूट प्रेम था. उनका मानना था कि सत्ता का विकेंद्रीकरण करके आम ज्यादा विकास कर सकते हैं. उनके कार्यकाल में न केवल झारखंड बल्कि छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्य बना.
कौन-कौन थे मौजूद :
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानरंजन सिन्हा, सिंदरी विधानसभा के उम्मीदवार रही तारा देवी, टुंडी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विकास महतो, रतिरंजन गिरि, महादेव कुंभकार, मनोज मिश्रा, गिरजाशंकर उपाध्याय, मोहन कुंभकार ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन बलदेव महतो ने किया. सम्मेलन में जिला मंत्री आशीष मुखर्जी, प्रकाश बाऊरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश मंडल, सुजित चौधरी, रंजीत सिंह, निवास तिवारी, तालेश्वर साव,तिलक मंडल,सुरजीत चंद्रा, विरंची सिंह, गोपाल भारती, अरविंद पाठक, बमबम साव, विद्युत चक्रवर्ती, आशुतोष पाल, राकेश तिवारी, नवल सिंह चौधरी, माला देवी, संजीत सिंह सहित कई नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है