छह अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है. रामनवमी को लेकर बाजार महावीरी पताकाें से पट गया है. कोयलांचल में अखाड़ों में पारंपरिक हथियार से हैरत-अंगेज करतब का अभ्यास शुरू कर दिया गया है. पंडित गुणानंद झा ने बताया कि नवमी तिथि पांच अप्रैल की रात्रि 11 बजकर 57 मिनट में लग रही है, जो छह अप्रैल रात्रि 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. शास्त्रों में उदया तिथि की मान्यता रहने के कारण रामनवमी का त्योहार छह अप्रैल को मनायी जायेगी. इसे लेकर मंदिरों व घरों में तैयारी की जा रही है. राम भक्त हनुमान की पूजा की जायेगी. जगह-जगह अखाड़ा निकाला जायेगा. अखाड़ा में हैरत अंगेज करतब खिलाड़ियों द्वारा दिखाया जायेगा. हरि मंदिर, पुराना बाजार में अखाड़ा दलों द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. बाजार में एक फीट से साढ़े छह फीट का महावीरी पताका व बांस की बिक्री जोरों पर है.
श्री प्रताप अखाड़ा दल, दरी मुहल्ला में रात में तीन घंटे हो रहा अभ्यास :
श्री प्रताप अखाड़ा दल दरी मुहल्ला में 1933 से जुलूस निकालने के साथ अखाड़ा खेला जा रहा है. दल के सदस्य बमबम ने बताया कि अखाड़ा में करतब दिखाने के लिए खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास शुरू कर दिया गया है. रात्रि में तीन घंटे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन के साथ लाठी का खेल हो रहा है. रामनवमी के दिन सुबह बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की जायेगी. महावीर ध्वजा फहराने के साथ अखाड़ा निर्विध्न संपन्न हो, इसके लिए बजरंगबली का आशीर्वाद लिया जायेगा. संध्या चार बजे से मुहल्ला से जुलूस निकाला जाता है. पुराना बाजार पहुंचकर खिलाड़ी करतब दिखायेंगे.आजादी से पहले का है श्रीश्री व्यवसायी समिति हीरापुर हटिया अखाड़ा दल का इतिहास :
इस अखाड़ा दल का इतिहास आजादी से पहले का है. समिति के सदस्य मनोरंजन सिन्हा ने बताया कि 1946 में अखाड़ा दल की स्थापना की गयी थी. तब से निरंतर दल परंपरा निभा रहा है. लाठी भांजने से लेकर भाला, क्रीच, बाना का अभ्यास खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है. रात्रि नौ बजे डंका पीटने के साथ खिलाड़ी मैदान में पहुंच जा रहे हैं. रामनवमी के दिन सुबह चार बजे से महावीर मंदिर हटिया में पूजा-अर्चना शुरू होगी. पहली पगड़ी बजरंगबली को बांधने के बाद अखाड़ा के उस्ताद को पगड़ी देकर सम्मानित किया जायेगा. संध्या चार बजे से जुलूस निकाला जायेगा, जो हरि मंदिर पहुंचेगा. यहां खिलाड़ी करतब दिखायेंगे. मोहक झांकी भी निकाली जायेगी.श्रीश्री वीर कुंवर बर्बरीक दल, पुराना बाजार में दिशानी चौधरी दिखाते हैं करतब :
श्रीश्री वीर कुंवर बर्बरीक दल, पुराना बाजार के सुभाष खेतान ने बताया कि अखाड़ा में कौशल दिखाने के लिए पहले से तैयारी शुरू हो जाती है. सुबह टेंपल रोड बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती है. पुराना बाजार पानी टंकी के पास लगभग सभी अखाड़ा दल जुटते हैं. यहां अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन के साथ हैरत अंगेज करतब दिखाया जाता है. दल के सबसे बुजुर्ग सदस्य 84 वर्षीय महावीर अग्रवाल स्थापना काल से ही दल से जुड़े हैं. अखाड़ा में आज भी लाठी भांजने के साथ शस्त्र का प्रदर्शन करते हैं. दिशानी चौधरी द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाये जाते हैं. .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है