Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत फुलारीटांड़ स्टेशन को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है. तीन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति मिली है. जिन ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिली उनमें धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस तथा रांची-गोड्डा एक्सप्रेस शामिल है. यह ठहराव दो अगस्त शनिवार से प्रभावी होगा. इस संबंध में फुलारीटांड़ स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नये टाइम टेबल और संबंधित स्वीकृति पत्र फुलारीटांड़ स्टेशन को प्राप्त हो चुका है. इधर, इस फैसले के बाद फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच एवं स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोगों ने इसे आठ वर्षों के संघर्ष की जीत करार दी है.
बाघमारा इलाके के यात्रियों को होगी सुविधा, लोगों में हर्ष
उक्त ट्रेनों के ठहराव से बाघमारा, हरिणा, मुराइडीह, डुमरा, महुदा, मधुबन, खरखरी सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को अब आवागमन में सुविधा होगी. इसका असर बाजार पर भी पड़ेगा. फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने इस उपलब्धि के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढुलू महतो तथा स्थानीय विधायक शत्रुघ्न महतो के प्रति आभार जताया है. मंच के प्रमुख सदस्य दिलीप विश्वकर्मा, बबलू सिंह, प्रकाश यादव, संजय सिंह, प्रवीण गुप्ता, दिनेश यादव, रितिक गुप्ता, जीतू यादव, चंदन गुप्ता, विष्णु साव, विश्वनाथ ठाकुर आदि ने इससे हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

