Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग ने सत्र 2026-27 के लिए एमबीए और एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. दोनों पाठ्यक्रमों के लिए क्रमशः 90 और 30 सीटें हैं. आवेदन प्रक्रिया कैट 2025 के परिणाम जारी होने के अगले दिन से शुरू होगी और अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है. एमबीए कार्यक्रम के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में स्नातक या 60 प्रतिशत अंक/6.0 सीजीपीए आवश्यक है. एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए पात्रता 55 प्रतिशत या 5.5 सीजीपीए रखी गयी है. वहीं बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए के लिए अभ्यर्थी के पास बीटेक/बीइ. की डिग्री और 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. दोनों कार्यक्रमों के लिए कैट 2025 का वैध स्कोर अनिवार्य होगा. व्यक्तिगत साक्षात्कार फरवरी से मार्च 2026 के बीच विभिन्न तिथियों पर आयोजित होंगे. प्रवेश परिणाम मई 2026 के प्रथम सप्ताह में जारी करने की संभावना है. आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन के पात्र होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

