20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पीएचडी में नामांकन के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑफलाइन मोड में होगा आवेदन

Dhanbad News: आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी. बीबीएमकेयू में पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थी सोमवार छह अक्तूबर से 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

बीबीएमकेयू धनबाद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी कार्यक्रम में नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगा, यानी आवेदन के लिए विभाग में जाना पड़ेगा. इसे यूजीसी (पीएचडी रेगुलेशन 2022) के प्रावधानों और विश्वविद्यालय के नियमों के तहत संचालित किया जायेगा. बीबीएमकेयू में पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थी सोमवार छह अक्तूबर से 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

इंटरव्यू/वाइवा-व्हॉस 21 से 30 नवंबर 2025 के बीच

विभागवार आवेदन सत्यापन 14 नवंबर तक होगा जबकि इंटरव्यू/वाइवा-व्हॉस 21 से 30 नवंबर 2025 के बीच संबंधित विभागों द्वारा आयोजित किया जायेगा. अंतिम परिणाम उसी दिन एडमिशन सेल को भेजा जायेगा और डीआरसी एवं प्री-रजिस्ट्रेशन सेमिनार 15 जनवरी 2026 तक पूरा कर लिया जायेगा. आवेदनकर्ता को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही यूजीसी-जेआरएफ, नेट, गेट, जेइटी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञापन में बताया गया है कि चयन प्रक्रिया 100 अंकों पर आधारित होगी. जेआरएफ अभ्यर्थियों को सीधे इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश मिलेगा जबकि अन्य श्रेणियों में नेट अंक और इंटरव्यू के आधार पर संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel