लोदना श्रमिक कल्याण स्थित कार्यालय में रविवार को जनता श्रमिक संघ का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झरिया विधायक सह संघ की महामंत्री रागिनी सिंह थीं. इस दौरान विभिन्न संगठन छोड़कर दर्जनों मजदूर जनता श्रमिक संघ में शामिल हुए. रागिनी सिंह ने कहा कि लोदना क्षेत्र में लंबे संघर्ष के बाद एनटीएसटी 6 व 9 नंबर साइडिंग के ठेका मजदूरों का पीएफ का मामला सलटा है. इस काम का वादा हमने किया था, जो पूरा हुआ. विस्थापन की समस्या लोदना में है. लोग घबराएं नहीं, बिना समुचित व्यवस्था के एक को भी जाने नहीं देंगे. कहा कि पिट वाटर को लेकर संगठन लगातार आंदोलनरत है. पानी की समस्या का भी समाधान किया जायेगा. मौके पर शैलेंद्र सिंह, संजय पासवान, संजय यादव, रविकांत पासवान, पप्पू पासवान, सुरेंद्र पासवान, संजय निषाद आदि थे.
पाइप
लाइन पुनरुद्धार कार्य की धीमी गति से विघायक नाराज, मिलीं उपायुक्त से
झरिया कोयलांचल में 312 करोड़ की लागत से जमाडा द्वारा किए जा रहे कार्य में अनियमितता बरतने के खिलाफ झरिया विधायक रागिनी सिंह शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराया. कहा कि हर घर जल योजना के तहत जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट में नये प्लांट निर्माण कर झरिया विधान सभा क्षेत्र के लोगों को नियमित जलापूर्ति देने और पुराने मोटर पंपों को बदलने का काम धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने जल्द से जल्द कार्य को पूरा किये जाने की मांग की. कहा कि वह इस मामले को विधान सभा के सदन में उठायेंगी. पाथरडीह भाटडीह बस्ती में वर्षों से रुके रेलवे अंडरपास के कार्य को शुरू किये जाने को लेकर भी उपायुक्त से बात की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है