Dhanbad News : स्पोर्टिंग क्लब निरसा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को इसीएल मुगमा ऑफिसर्स क्लब मेंं संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि इसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक ओपी चौबे, विशिष्ट अतिथि सहायक महाप्रबंधक एसके गायकवाड़ व एमपीएल के सिक्योरिटी हेड सुनील सिंह उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुछ व शॉल ओढ़ा कर किया. मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. नेताजी स्पोर्टिंग क्लब को धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुपर डिवीजन एलीट की लीग टूर्नामेंट में उपविजेता, टी -20 नॉक आउट टूर्नामेंट में विजेता एवं राम नारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्ल्यू टीम को अंडर – 14 इंटर कोचिंग कैंप टूर्नामेंट और अंडर – 16 इंटर कोचिंग कैंप टूर्नामेंट में विजेता होने पर बधाई दी. क्रिकेटर ऑफ द ईयर वूमेंस जूनियर किंजल सिंह, क्रिकेटर ऑफ द ईयर जूनियर गुरप्रीत सिंह, क्रिकेटर ऑफ द ईयर वूमेंस सीनियर अंकिता चौरसिया, क्रिकेटर ऑफ द ईयर सीनियर आदित्य सिंह, फुटबॉलर ऑफ द ईयर वूमेंस अर्चना रॉय और फुटबॉलर ऑफ द ईयर सीनियर निमाई मोदी को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव संजय मिस्र, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत चंद्र, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य आनंदी चौहान, रजनीकांत, भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र मुंडा, मो सिराज, सन्नी सिंह, क्लब के सदस्य दीपक सिंह, अमित अग्रवाल, सपन लायक, सजल पाल, उज्ज्वल लायक, शरमद खान, श्यामसुंदर पासवान, जगदीश गुप्ता, रमेश सिंह, राहुल तिवारी, बबलु महतो और मधुसूदन बाउरी आदि का अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

