Dhanbad News : 2823 अप भुवनेश्वर- नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर सोमवार की रात बोकारो में पथराव होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. धनबाद कंट्रोल रूम ने मामले की जानकारी आद्रा कंट्रोल रूम को भेज दी. जानकारी के अनुसार तेजस राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की रात बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से 8:06 मिनट पर खुली थी. ट्रेन खुलने के महज दो मिनट के अंदर फर्स्ट एसी कोच पर पथराव हो गया. कोच संख्या ए-वन के बर्थ संख्या-05 की खिड़की पर पत्थर लगी, जिससे खिड़की के शीशा चटक गये. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी में बोकारो स्टील सिटी आरपीएफ के जवान थे. ट्रेन के गोमो पहुंचते ही गोमो आरपीएफ की एस्कॉर्ट पार्टी ने ट्रेन जांच के दौरान शीशा टूटा हुआ पाया. उक्त कोच के यात्री दीपक कुमार ने गोमो आरपीएफ को बताया कि बोकारो स्टील सिटी से ट्रेन स्टेशन से निकलते ही पथराव हुआ था. इस घटना के पीछे शरारती तत्वों का करतूत समझा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

