Dhanbad News: सोनारडीह ओपी के पास शनिवार को फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से वृद्धा सितारा (63) का एक पैर बुरी तरह कुचल गया. सोनारडीह पुलिस ने उसे उठा कर तत्काल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि ट्रक बीआर 02जीडी-1647 राजगंज से बोकारो की ओर जा रहा था. इसी दौरान वृद्धा सड़क पर आड़े तिरछे चल रही थी. वह ट्रक के नीचे आ गयी. इससे उसका एक पैर कुचल गया. महिला के पति का पहले निधन हो चुका है. उसका एक पुत्र है, जो दिल्ली में काम करता है. महिला सोनारडीह एक होटल में काम करती है. वह आकाशकिनारी के झोपड़ी में रहती थी. घटना के बाद ट्रक चालक-खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. अस्पताल में उसकी मौत की सूचना मिलने पर वृद्धा के ससुराल कतरास के गुहीबांध से सोनारडीह ओपी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल उसका शव एसएनएमएमसीएच में है. रविवार को पोस्टमार्टम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है