Dhanbad News : बीसीसीएल सीवी एरिया अंतर्गत दहीबाड़ी कोलवाशरी में कार्यरत मजदूरों एवं सुरक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर प्रबंधन से जनता श्रमिक संघ की वार्ता विफल रही. इधर, जश्रसं ने 21 अगस्त से वाशरी का काम बाधित कराने की घोषणा की है. जश्रसं के रिंटू पाठक ने बताया कि असंगठित प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला चौहान ने वाशरी का संचालन कर रही एसीबी इंडिया लिमिटेड कंपनी को 11 जुलाई को मांग पत्र सौंपा था. वाशरी में कार्यरत कर्मियों के वेतनमान में विसंगति है. कर्मियों को सुरक्षा उपकरण सहित अन्य सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. मांगों पर शीघ्र पहल नहीं की गयी, तो वाशरी का चक्का जाम किया जायेगा. वार्ता में वाशरी के जीएम भगवान प्रसाद, संजय सिन्हा, संजय सिंह, मंतोष बल, गौरव सिंह, बीसीसीएल के पीओ विवेकानंद देवाशीष तथा यूनियन केंद्रीय सचिव भूपेंद्र सिंह, टीएन पांडेय, सफीर खान, भोला चौहान, धीरज सिंह, रिंटू पाठक, रविंद्र यादव, नवीन झा, गोविंद पासवान, रवि चौहान, जितेंद्र सिंह, राजू रक्षित, वरुण ठाकुर, पिंटू रजक, अवधेश राय, संजय बाउरी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

