Dhanbad News: निरसा के बेलकूपा गांव निवासी आजसू पार्टी के प्रखंड सचिव आशीष गोस्वामी ने गांव के ही असीम गोराईं, गोपाल गोराईं व मानिक गोराई पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए निरसा थाना में शिकायत की है. श्री गोस्वामी ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की रात 10 बजे अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में जोड़िया पुल के पास घात लगाये असीम गोराईं, गोपाल गोराई एवं मानिक गोराईं ने लाठी, डंडा, रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी दौरान उक्त रास्ते पर आ रहे एक चारपहिया वाहन को देख तीनों आरोपी फरार हो गये. आरोपियों ने मेरी जेब से पांच हजार रुपये भी छीन लिया. मेरे पिता ने अन्य लोगों के सहयोग से निरसा थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने निरसा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया. आशीष ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है