जमीन कारोबारी अजय पासवान हत्याकांड में रामगढ़ जेल में बंद आभियुक्त सरायढेला बगुला बस्ती निवासी जयमंगल हाजरा की रविवार को मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए उसे रांची ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मौत होने के बाद जेल प्रशासन ने सरायढेला थाना को सूचना दी और मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद परिजन रांची रिम्स पहुंचे और शव को लेकर निकल गये हैं. बताते चलें कि जयमंगल हाजरा के खिलाफ दो हत्याकांडों के अलावा कई मामले सरायढेला अन्य थानों में दर्ज हैं.
क्या है मामला
छह दिसंबर 2022 को कार्मिक नगर निवासी जमीन कारोबारी अजय पासवान बगुला बस्ती में रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गये हुए थे. वे जैसे ही गाड़ी से उतरे अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों के लिखित शिकायत पर जयमंगल हाजरा व अन्य दो के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सरायढेला थाना की पुलिस ने कांड संख्या 211-22 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और इस मामले में जय मंगल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद जयमंगल को धनबाद मंडल कारा में बंद किया गया था, लेकिन बाद में जेल प्रशासन ने रामगढ़ जेल ट्रांसफर कर दिया और पिछले कई माह से रामगढ़ जेल में बंद था.रिम्स ले जाने के दौरान हुई मौत
रामगढ़ जेल प्रशासन ने बताया कि जयमंगल हाजरा की तबीयत खराब थी. रविवार को उसे रामगढ़ के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल ने रांची रिम्स रेफर कर दिया था. इसके बाद सुरक्षा के साथ उसे रिम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी.समीर मंडल हत्याकांड में भी गया था जेल
अजय पासवान के मित्र समीर मंडल की हत्या 23 जुलाई 2019 को कार्मिक नगर में गोली मारकर कर दी गयी थी. उस दौरान भी पुलिस की जांच में जयमंगल हाजरा का नाम सामने आया था. इसके बाद उसे जेल भेजा गया था. इसके अलावा समीर मंडल हत्याकांड में दो अन्य आरोपी आशीष रंजन उर्फ छोटू (अब मृत) व गांधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

