Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत सेल पिकर मजदूरों ने गुरुवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम आंदोलन शुरू किया. एटक के बरोरा क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराईं के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन के कारण बरोरा एरिया का उत्पादन, डिस्पैच एवं ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप रहा. आंदोलन को सांसद ढुलू महतो का समर्थन प्राप्त है. बताया गया कि बुधवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर सांसद और प्रबंधन के बीच हुई वार्ता विफल रही, जिसके बाद गुरुवार से चक्काजाम शुरू किया गया. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. मौके पर अरुण रवानी, रविंद्र राय, राजीव विसियार, संतोष रवानी, अनिल कुमार, अर्जुन कुम्हार, गिरिजा शंकर सिन्हा, अनिल दास, महेश पांडेय, शंकर पांडेय, मुबारक अंसारी, दीपक गोराईं, सुरेश रवानी, भगीरथ महतो, गीता देवी, सुलोचना देवी, मेहरान बेवी, सरस्वती देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

