Dhanbad News: पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील मोनेट कोल वाशरी के मुख्य गेट के समीप कुलटांड बस्ती निवासी शिवशंकर उर्फ जादू महतो का शव के साथ नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे प्रदर्शन व धरना बुधवार की देर रात प्रबंधन, प्रशासन,व डुमरी विधायक जयराम महतो के साथ हुई समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. जिसमें मृतक की पत्नी देवती देवी को 12 दिनों के अंदर नियोजन देने व जमीन की जांच सत्यापित करने के बाद नियोजन की स्थिति में नियोजन ,मुआवजा की स्थिति में मुआवजा देने पर सहमति बनी.
वार्ता में प्रबंधन की ओर से बीसीसीएल वाशरी डिवीजन के जीएम सोहेल इकबाल, मोनेट जीएम कामेश्वर सिंह, झरिया सीओ मनोज कुमार, दंडाधिकारी अभय कुमार, डुमरी विधायक जयराम महतो, पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार आदि शामिल थे. कोलवाशरी पीओ कार्यालय पर आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को दो बजे के लगभग समझौता वार्ता समाप्त हुई. अंतिम संस्कार दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर किया गया.अव्यवस्था के खिलाफ जंग को तैयार हैं : अंबा
बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद गुरुवार को स्व. जादू महतो के घर पहुंची और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया. कहा इस अव्यवस्था के खिलाफ जंग को तैयार हैं. मौके पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

