Dhanbad News: चिरकुंडा शहीद चौक पर बराकर से पंचेत जा रहे रिजर्व ऑटो से जबरन एजेंटी वसूली का विरोध करने पर वहां मौजूद एजेंट व अन्य ऑटो चालकों ने ऑटो पर सवार पंचेत निवासी सरोजनी मरांडी एवं उनके परिवार के सदस्य के साथ मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है घटना 10 सितंबर शाम पांच बजे की है. पंचेत निवासी बिनोद मरांडी की पत्नी सरोजनी मरांडी ने लिखित शिकायत में कही है कि बराकर से दुर्गापूजा की खरीदारी कर अपने परिवार के साथ ऑटो से पंचेत जा रही थी. पंचेत रोड स्थित रिलायन्स मॉल के समीप एजेंटी को लेकर ऑटो रोका गया. एजेंट को बताया गया कि वह रिजर्व कर जा रही है बावजूद ऑटो साइड करवाकर उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

