Dhanbad News : सोमवार की सुबह से शुरू हुई बारिश का पानी लोयाबाद बांसजोड़ा 12 नंबर के समीप लगी आग व गैस में पड़ते ही निकली धुआं युक्त वाष्प ने इलाके को अपनी जद में ले लिया. दिन में ही रात सा अंधकार सा छा गया. बारिश का पानी आग पर पड़ते ही भारी मात्रा में गैस व धुआं तेजी से ऊपर उठने लगा और देखते ही देखते आस पास के इलाके को अपनी आगोश में ले लिया. हालांकि सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन की बात मानें तो इस अग्नि प्रभावित क्षेत्र की मिट्टी की भराई करने के लिए 44 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गयी है. कोष नहीं रहने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. जहरीली गैस से इधर से बाइक व कार से गुजर रहे लोगों को लाइट जला कर जाना पड़ा, वहीं राहगीरों को भी इधर से गुजरते समय दम घुटने जैसे महसूस होने लगा. इस संबंध में जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने बताया कि मिट्टी की भराई के लिए 44 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. कोष उपलब्ध होते ही मिट्टी की फिलिंग करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

