Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों ने तीन महीने का बकाया वेतन की मांग को लेकर चक्का जाम आंदोलन बुधवार को देर रात 12 बजे वार्ता के बाद समाप्त हो गया. पीओ आरके सिन्हा ने ट्रांसपोर्ट प्रबंधन एवं मजदूर एवं यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करायी. उसमें एक महीने का वेतन गुरुवार को करने तथा बाकी दो महीने का वेतन एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने के आश्वासन पर मजदूरों ने तत्काल आंदोलन समाप्त कर दिया. मौके पर रामदास कुम्हार, रवि महतो, प्रदीप खानी, राजू खानी, सहदेव मोहली, कृष्णा रवानी, सुधीर कुम्हार, हीरालाल रवानी, ठाकुर कुम्हार, अर्जुन महोली, जीवनलाल नोनिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

