20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलाई माह से वयस्कों को लगायी जायेगी एडल्ट टीबी वैक्सीन

जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एडल्ट टीबी वैक्सीन होगी उपलब्ध

वरीय संवाददाता, धनबाद,

ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडल्ट टीबी वैक्सीन लांच की है. यह वैक्सीन 18 वर्ष व इससे ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को दी जायेगी. इससे टीबी संक्रमण से बचाव संभव होगा. पहली बार व्यस्क लोगों के लिए टीबी वैक्सीन लांच की गयी है. इससे पहले रूटीन इम्यूनाइजेशन के रूप में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को बैसिलस कैल्मेट-गुएरिन (बीसीजी) वैक्सीन दी जाती थी. यह एक सीमित समय तक ही कारगर साबित होती है. धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीन लांच करने की कवायद में जुटे हुये है. वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. बता दें कि राज्य के 24 में 12 जिलों में लोगों के लिए एडल्ट टीबी वैक्सीन योजना की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे फेज में जुलाई माह से धनबाद समेत अन्य 12 जिलों में वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है.

छह श्रेणी के व्यक्ति को लगायी जायेगी एडल्ट टीबी वैक्सीन :

एडल्ट टीबी वैक्सीन के नोडल डॉ सुनील कुमार ने बताया कि छह श्रेणी के व्यक्तियों को यह टीका लगाया जायेगा. जिन व्यक्ति को पूर्व में टीबी हुआ हो, टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वालों को व मधुमेह से ग्रसित मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर एडल्ट टीबी वैक्सीन दी जायेगी.

संक्रामक रोग है टीबी :

डॉ सुनील कुमार ने बताया कि टीबी बैक्टीरिया से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो फेफड़ों और कभी-कभी शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित करता है. यह टीका किसी को टीबी का कारण बनने वाले बैक्टीरिया से संक्रमित होने से नहीं रोकता है, लेकिन यह बीमारी के विकास को रोकता है.माता-पिता की चरण वंदना के साथ कार्यक्रम का समापन

धनबाद. पवित्रम मातृशक्ति की ओर से चल रहे दो दिवसीय पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम का समापन हो गया. इस दौरान बच्चों ने अपने माता-पिता की चरण वंदना की. पवित्रम सेवा परिवार के अध्यक्ष संजय भरतिया , हरिराम गुप्ता, किशन संधई, संजय सिंघल, परितोष अग्रवाल, अभिषेक जालान, आलोक डोकानिया, अभिषेक सिन्हा, हर्ष गुप्ता, महेंद्र भग्नानिया व मातृशक्ति की सभी बहने उपस्थित थीं. व्यवस्था संचालन में पवित्रम मातृशक्ति की रीता सिह, सीमा मित्तल, पूनम अग्रवाल, मीना डोकानिया, रानी लुहारूका, रीता बंसल , सुमन बगरिया, निधि सांवरिया, सरोज गोधा, बेरखा लोहारीवाल, रेणु दुदानी, राशि, विभा अग्रवाल, अनिता डोकानिया, बरखा लोहारीवाल, रेणु दुदानी, शिल्पा रस्तोगी, कोलकाता से आयी मीना नागवान ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel