Dhanbad News: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार के साथ परेड की सलामी ली. समारोह में उपायुक्त श्री रंजन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और एक सशक्त भारत के निर्माण में सभी से योगदान का आह्वान किया. उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन संकल्पित है. कहा : केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं पारदर्शिता के साथ लागू की जा रही है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके. कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दुबे व एओली बसु ने किया.
डीएमएफटी से 187 योजनाओं का संचालन
उपायुक्त ने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से प्राप्त राशि से जिले में शिक्षा, पेयजलापूर्ति, आधारभूत संरचना और अन्य आवश्यकताओं के तहत 187 से अधिक विकास योजनाएं चलायी जा रही है. इसमें विशेष रूप से स्कूलों में चहारदीवारी, अतिरिक्त कक्षाओं, शौचालयों और मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण, ग्रामीण पथों के मजबूतीकरण के लिए 50.58 करोड़ रुपये की 82 योजनाएं शामिल हैं.
मंईयां सम्मान योजना :
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 353199 लाभुकों को जुलाई 2025 तक राशि का भुगतान कर दिया गया है. इसके अलावा 64742 ग्रीन कार्ड का निर्माण किया गया. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 273632 लाभुकों को 1372.4 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया है.पीएम आवास योजना और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट :
पीएम आवास योजना के तहत धनबाद नगर निगम ने 320 लाभुकों को नये घरों में गृह प्रवेश कराया. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण प्रगति पर है. इससे शहर में कचरे का वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित किया जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत छह वाहनों का परिचालन शुरू किया है. इसके अलावा तीन कॉलेजों में पुस्तकालय का निर्माण हो रहा है.विस्थापित परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
बेलगड़िया के विस्थापित परिवारों के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इसमें प्रशिक्षण, राशन कार्ड सृजन, पेंशन और जन वितरण प्रणाली शामिल है. उपायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में धनबाद को मिलियन प्लस शहरों में 35वां और झारखंड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर निगम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के धनबाद आगमन पर 22,000 स्क्वायर फीट होर्डिंग और 60000 पेंटिंग स्ट्रक्चर का अधिष्ठापन कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

