21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीसीसीएल के वाहनों पर सख्ती, परिवहन विभाग जारी करेगा नोटिस

Dhanbad News: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के विभिन्न एरिया में चल रहे हाइवा, टीपर, पोकलेन और ट्रक सहित अन्य वाहनों के रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है. अब जिला परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ इस माह नोटिस जारी करेगा.

जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि बीसीसीएल में चल रहे करीब 1500 छोटे-बड़े वाहनों का पोर्टल पर विश्लेषण किया गया है. इसमें पाया गया कि कई वाहनों के डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं हैं. इस आधार पर बीसीसीएल प्रबंधन को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

ऑनलाइन पोर्टल से जांच में उजागर गड़बड़ी

धनबाद की खदानों में चल रहे सभी वाहनों की जांच ऑनलाइन पोर्टल जेआईएमएमएस के माध्यम से की जा रही है. विभाग की जांच में कई वाहनों के दस्तावेज अधूरे पाये गये हैं. मोटरयान अधिनियम और झारखंड टैक्सेशन एक्ट के तहत इन वाहनों पर नियमित कार्रवाई की जा रही है. बीसीसीएल के अंतर्गत संचालित ऐसे वाहनों को चिह्नित किया गया है जिनके कागजात फेल हैं. इन्हें लेकर जल्द ही नोटिस जारी होगा.

पुराने वाहनों के रिकॉर्ड नहीं

डीटीओ ने बताया कि बीसीसीएल के कई पुराने वाहनों के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं, इससे समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इसके लिए बीसीसीएल से वाहनों की पूरी सूची मांगी गयी है. जिला खनन विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है, क्योंकि खनन चालान और परमिट इसी विभाग से जारी होते हैं. इससे वाहनों का सही आकलन संभव होगा.

राजस्व हानि पर विभाग की नजर

विभाग ने बताया कि समय पर टैक्स जमा न होने से राज्य सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है. वर्तमान में विभाग की निगरानी में 1500 से अधिक मालवाहक और 85 यात्री वाहन हैं. बीमा और फिटनेस के बिना सड़क पर चल रहे वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही बकाया रोड टैक्स की वसूली की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel