Dhanbad News: धनबाद/पुटकी.
बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के गोपालीचक दो नंबर में संचालित कोयला डिपो में लोकल रोड सेल के कोयला उठाव में रंगदारी मांगने का आरोप डीओ धारक कंपनी रागिनी मर्चेनटाइन व जय मां तारा के प्रतिनिधि मुकेश कुमार पासवान ने लगाया है. कोक प्लांट पुटकी निवासी श्री पासवान ने इस संबंध में एसएनआर आउटसोर्सिंग के संचालक हर्ष सिंह, कुश सिंह, पीबी एरिया के जीएम धर्मेंद्र मित्तल, लोडिंग बाबू निर्मल यादव, आउटसोर्सिंग कंपनी के माइंस इंचार्ज श्रीराम पांडे एवं अन्य के खिलाफ पुटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने उन पर दो हजार रुपये प्रति टन रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है. अपनी लिखित शिकायत में मुकेश कुमार पासवान ने कहा कि जय मां तारा कंपनी के प्रोपराइटर रंजीत रवानी (झरिया) को 200 व रागिनी मर्चेनडाइन प्रालि. को 2000 मीट्रिक टन कोयला उठाव के लिए आवंटित हुआ है. जबकि जय मां तारा को 11 अगस्त तक 75.850 एवं रागिनी मर्चेनडाइन प्रालि को टालमटोल करने के बाद निम्न स्तरीय कोयला मात्र 540.180 एमटी ही दिया गया है. वहीं एमएनएसआर ट्रेडिंग फार्म के डीओ धारक को 17 हजार 800 टन में से उच्च स्तरीय 17 हजार 779.990 एमटी कोयला दिया गया. उन्होंने जीएम धमेंद्र मित्तल पर जानबूझ कर घटिया कोयला दिलाने एवं पक्ष-पात करने का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि झरिया विधायक रागिनी सिंह भी गत 30 जुलाई को गोपालीचक कोल डीपो पहुंची थी. उन्होंने कोयला उठाव में पक्षपात करने का आरोप लगाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

