Dhanbad News : लोयाबाद कोलियरी के समीप छह नंबर जाने वाले रास्ते में बीसीसीएल द्वारा बसाये गये घरों में से दो घरों को उजाड़ने की तैयारी चल रही है. कहा जा रहा है कि यह फरमान आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है. दोनों घरों की सदस्य पार्वती देवी और पूनम देवी का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पहले ही उनलोगों का घर उजाड़ कर यहां पर रहने के लिए जगह दी गयी थी. उसके बाद उनलोगों ने यहां अपना घर बनाया. अब इस रास्ते से आउटसोर्सिंग कंपनी ओबी डंपिंग कर रही है, इसलिए हमलोगों के घरों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है. उनलोगों के बच्चे यहां पढ़ते हैं. उनका जीवन लोयाबाद में ही बीता है. अब वे लोग यहां से कहीं नहीं जायेंगे. बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग के लोगों ने शनिवार को लोयाबाद छह नंबर रास्ते में बसे उन दो घरों के मालिक को यहां से हटाने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

