Dhanbad News : कतरास क्षेत्र की कांटापहाड़ी में संचालित मां अम्बे माइनिंग आउटसोर्सिंग पैच में शुक्रवार को हुए दर्दनाक स्लाइडिंग हादसे में छह आउटसोर्सिंग कर्मियों और एक गैर-कर्मी की मौत के बाद जहां जांच प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. बुधवार को इनमोसा के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की बारीकी से जांच की. जांच टीम ने स्लाइडिंग स्थल, ओबी डंप की ऊंचाई और अन्य तकनीकी पहलुओं का गहन निरीक्षण किया. इसके बाद सिजुआ स्थित कतरास क्लब में आयोजित एक प्रेसवार्ता में इनमोसा के पदाधिकारियों ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि खनन कार्य प्रकृति के नियमों के खिलाफ होने के कारण कभी-कभी ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इनमोसा ने मांग की है कि इस घटना की जांच विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा की जाए. कहा कि रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाये जाने की आवश्यकता है. प्रेसवार्ता में संभागीय अध्यक्ष एमपी चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष अजीत सिंह, सिरीश कुमार, क्षेत्रीय सचिव नवनीत सिंह, मनोज पांडेय, नगेन्द्र सिंह, सुरेश महतो, गणेश तिवारी, बिनोद सिंह, देवाशीष साहू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

