Dhanbad News : जामाडोबा चौक पर बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आम आदमी पार्टी (आप) ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना की कड़ी निंदा की. पार्टी ने इसे दलित समुदाय का अपमान बताया. साथ ही, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर महेंद्र सिंह मीनू , जिला प्रभारी राजेश कुमार, सह प्रभारी समरेंद्र पासवान, संगठन प्रभारी नीतीश गुप्ता, प्रवक्ता संजय सिन्हा, युवा नेता सदर-ए- आलम, जावेद खान, योगेश महतो, तनवीर अंसारी, रूपेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

