धनबाद.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खेल नियंत्रण बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. इस छात्रवृत्ति में 14 से 18 वर्ष के खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये व 18 से 24 वर्ष के खिलाड़ियों को 20 हजार रुपये छात्रवृति दी जाएगी. जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि इस योजना के लिए जिले के खिलाड़ी 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. एएआइ द्वारा जारी पत्र में 17 खेलों के बालक-बालिका खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसमें तीरंदाजी (रिकर्व), बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, खो-खो, टेबल टेनिस, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो और क्रिकेट (केवल लड़के), फुटबॉल (केवल लड़के) व वॉलीबॉल (केवल लड़के) खेल शामिल हैं.इन्हें मिलेगा लाभ
डीएसओ ने बताया कि पत्र के अनुसार उन्हीं खिलाड़ियों को छात्रवृति दी जाएगी जिन्होंने 2023-2024 या उसके बाद सब-जूनियर, जूनियर या सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप, अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट या राष्ट्रीय स्कूल खेलों में हिस्सा लिया हो. खिलाड़ियों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा. पहली बार आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी.
कुल 117 खिलाड़ियों को दी जायेगी छात्रवृत्ति
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कुल 117 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसमे 97 ओपन श्रेणी के खिलाड़ियों तथा 20 सीटें एएआइ के कर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई हैं. चयनित एथलीट अपनी छात्रवृत्ति अवधि के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एएआई टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है