Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र की एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसकर तीन माह पहले भगा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के आरोपी युवक किशन सिंह को गिरफ्तार को शुक्रवार को धनबाद जेल भेज दिया. आरोपी किशोरी को भगा कर जयपुर ले गया था. पुलिस ने आरोपी को सुदामडीह बुलाया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सोशल साइट का माध्यम से हुई थी दोस्ती
इधर, पूछताछ में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जयपुर राजस्थान के किशन सिंह के साथ सोशल साइट पर डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई थी. यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गया. किशन राजस्थान में एक कपड़े की दुकान में काम करता था. इसी बीच आरोपी राजस्थान से धनबाद स्टेशन पहुंचा और किशोर को बुलाया. किशोरी सुदामडीह से धनबाद स्टेशन पहुंची. दोनों शादी कर ट्रेन से जयपुर चले गये. इधर, किशोरी की मां ने पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत सुदामडीह थाना में की. सुदामडीह पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर तकनीकी सेल की मदद से आरोपी युवक किशन से संपर्क कर उसे सुदामडीह बुलाया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है