Dhanbad News: कुसुंडा साइडिंग के समीप स्थित गोधर छह नंबर में रवि कुमार चौहान नामक युवक ने शनिवार की शाम अपने घर के कमरे के पंखे में साड़ी का फंदा डाल फांसी लगा ली. घटना शाम साढ़े पांच बजे की है. कमरे की खिड़की खुली हुई थी. उससे रवि की बहन ने फंदे पर लटकते भाई को देखा. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. आस-पास के लोग घर का छप्पर तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए. रवि को नीचे उतार पुलिस को सूचित किया. बताया जाता है कि स्व नरेश चौहान की जगह उनके पुत्र रवि की बीसीसीएल में नियोजन की प्रक्रिया चल रही थी. वह अपने घर का इकलौता चिराग था. पूर्व में भी वह दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. घटना के समय रवि की पत्नी मायके गयी थी. सूचना मिलने के बाद वह लौटी. रवि की मौत से मां, पत्नी व बहन का रो रोकर बुरा हाल था. दो माह पहले ही उसका बेटा हुआ था. केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है