Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह के इकलौते पुत्र अमरजीत सिंह उर्फ सन्नी (35) ने शुक्रवार की शाम अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना उसके परिजनों ने जोड़ापोखर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक शादीशुदा था.
दोपहर में भोजन के बाद अपने कमरे में चला गया था सन्नी
मृतक के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि सन्नी दोपहर में भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. शाम चार बजे उसे चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया, अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. संदेह होने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो उसे अंदर में फंदे से लटका देखा. तत्काल उसे फंदे से उतार कर जामाडोबा टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सन्नी को पत्नी ट्विंकल कौर, एक माह के पुत्र तथा माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जोड़ापोखर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. शनिवार को शव पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

