निगम अधिकारी के मुताबिक दिल्ली की एक कंपनी डीडीएफ ने मास्टर प्लान तैयार किया है, जो नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. अब धनबाद में मेट्रो सेवा शुरू करने की कवायद शुरू की जा रही है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने धनबाद व जमशेदपुर में मेट्रो सेवा शुरू करने की दिशा में पहल शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके आलोक में कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया जा रहा है.
जुडको बना नोडल एजेंसी
अरबन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट, झारखंड ने इस परियोजना के लिए जुडको लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया है. कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए जुडको ने टेंडर जारी किया है. सात अक्तूबर तक इच्छुक एजेंसियां टेंडर जमा कर सकती हैं, जबकि आठ अक्तूबर को टेक्निकल पार्ट खोला जायेगा.धनबाद और जमशेदपुर दोनों शहरों के लिए टेंडर
यह टेंडर केवल धनबाद के लिए नहीं, बल्कि जमशेदपुर के लिए भी जारी किया गया है. चयनित कंसल्टेंट को दोनों शहरों का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करना होगा. कंसल्टेंट को छह माह में डीपीआर तैयार कर जुडको को सौंपना है. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.शहर का भविष्य तय करेगा प्लान
कंसल्टेंट की नियुक्ति के बाद, प्रस्तावित योजना को स्टेक होल्डर्स यानी स्थानीय निकाय, ट्रांसपोर्ट विभाग, पुलिस, व्यापार मंडल और नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इस प्रक्रिया के बाद धनबाद के अगले 25 साल में सड़क और ट्रैफिक विकास की दिशा तय होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

