धनबाद. रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में भटक रही एक मूक-बधिर युवती को प्रधान जिला जज के निर्देश पर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इस संबंध में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने हस्तक्षेप करते हुए युवती को बालिका गृह भेज दिया. आगे की कार्रवाई शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के मार्गदर्शन में की जायेगी. इस संबंध में बताया जा रहा है कि प्रधान जिला जज के बॉडीगार्ड भी ट्रेन में मौजूद थे. उन्होंने ही प्रधान जिला जज को सूचना दी. उन्होंने तुरंत डालसा सचिव और सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी. इसके बाद रेलवे चाइल्ड लाइन और आरपीएफ को को इसकी सूचना दी गयी. फिलहाल युवती को आश्रय गृह में रखा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
दो वर्ष बाद बलियापुर की नाबालिग को गोविंदपुर से किया गया रेस्क्यू :
गोविंदपुर पुलिस ने बलियापुर की नाबालिग लड़की को गुरुवार को गोविंदपुर से रेस्क्यू किया है. यह लड़की 2023 से लापता थी. उसके परिजनों ने बलियापुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि नौ मार्च को वह बालिग हो जायेगी. वहीं एक अन्य मामले में बलियापुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है. फिलहाल दोनों को बालिका गृह में रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है