Dhanbad News: गायनी वार्ड में पुरुषों का लगा रहता है जमावड़ा Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में नवजात चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. 21 अक्तूबर 2021 को एसएनएमएमसीएच के गायनी वार्ड से नवजात की चोरी हुई थी. भूली की रहने वाली गुड़िया देवी के एक दिन के नवजात बच्चे की चोरी हुई थी. इसके बाद गुड़िया देवी ने अन्न-जल त्याग दिया था. उस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने करीब 33 घंटे के बाद नवजात को बरामद किया था. साथ ही, दो महिला तेजिया देवा व कजली देवी को पुलिस ने नवजात की चोरी गिरफ्तार किया था. नवजात चोरी की घटना के बावजूद एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में सुरक्षा नहीं बढ़ायी गयी है.
नवजात को नहीं लगाया जाता है टैग
एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में नवजात व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. आम तौर पर विभिन्न अस्पतालों के गायनी विभाग में नवजात के जन्म होने पर पहचान के लिए टैग लगाया जाता है. लेकिन एसएनएमएमसीएच में यह व्यवस्था नहीं है. गायनी विभाग में महिलाएं भर्ती रहती हैं. बावजूद गायनी वार्ड में पुरुषों का जमावड़ा लगा रहता है. पुरुषों के गायनी विभाग में प्रवेश से रोक की कोई इंतजाम नहीं है.
गायनी विभाग के पास सीसीटीवी कैमरों की कमी
एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में सीसीटीवी कैमरों की कमी है. गायनी विभाग में प्रवेश व निकलने वाले लोगों की निगरानी के लिए एक भी कैमरा नहीं है. शनिवार को नवजात चोरी के मामले में दूसरी जगह लगे कैमरों से चोरी करने वाले महिला व पुरुष को चिह्नित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

