Dhanbad News: बीसीसीएल पीबी एरिया की गोपालीचक कोलियरी के अधीन पुटकी 17 नंबर में संचालित एसटीजी एसोसिएट आउटसोर्सिंग कंपनी की खदान में गलत तरीके से घुस कर कोयला खनन बाधित करने के मामले में तीन नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गोपालीचक कोलियरी के पीओ लखन लाल वर्णवाल की शिकायत पर गुरुवार को पुटकी थाना में कांड संख्या 114/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है शिकायत में
पीओ ने शिकायत में कहा है कि एसटीजी एसोसिएट कंपनी को निविदा के तहत गोपालीचक कोलियरी में ओबी और कोयला खनन का कार्य मिला है. रविवार की सुबह 10 बजे कंपनी का काम चल रहा था, तभी पुटकी 17 नंबर निवासी उपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह और निशा देवी अपने आठ-दस समर्थकों के साथ लाठी-डंडा लेकर गलत तरीके से खदान में घुसे और वहां काम कर रहे कर्मियों को गाली-गलौज करते हुए भगा दिया. कंपनी का काम ठप करा दिया. यही नहीं, ब्लास्टिंग के लिए लाये गये बारूद और बूस्टर को फेंक दिया. पहले भी आरोपियों ने खदान में प्रवेश कर काम में बाधा उत्पन्न कर चुके हैं. लगातार इस तरह की घटनाओं से कोयला खनन प्रभावित हो रहा है. कंपनी व बीसीसीएल को नुकसान हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

