धनबाद.
नगर निगम के स्क्रैप घोटाले में रैमकी कंपनी के व्हीकल इंचार्ज आनंद कुमार पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. सोमवार को धनबाद थाना में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी रैमकी के प्रोजेक्ट हेड अमित कुमार ने दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि निगम के स्वामित्व वाले पुराने उपकरण व स्क्रैप (ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित) का अवैध उठाव कर बरवाअड्डा स्थित गोविंद बॉडी बिल्डर्स परिसर में ले जाकर गैरकानूनी तरीके से बेचा गया.एफआइआर में क्या है आरोप
आठ सितंबर को नगर निगम की जांच टीम ने पुष्टि की कि निगम की संपत्ति अवैध रूप से उठाई गयी. साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आनंद कुमार, इस गड़बड़ी में सीधे तौर पर शामिल थे. एफआइआर में लिखा है कि उनकी जानकारी व मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी गतिविधि संभव नहीं थी. इस अवैध बिक्री से निगम को वित्तीय नुकसान पहुंचा है.
निगम ने शुरू किया फिजिकल वेरिफिकेशन
इधर, नगर निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा रानी के नेतृत्व में टीम ने रैमकी के यार्ड का फिजिकल वेरिफिकेशन किया. अब टीम अलग-अलग अंचलों में जाकर जांच करेगी. निगम द्वारा रैमकी को उपलब्ध करायी गयी सभी गाड़ियों व उपकरणों का ऑडिट किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि कितना स्क्रैप चोरी हुआ है. तब आगे की कार्रवाई तय होगी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान गाड़ियों की मौजूदा स्थिति व उनके उपयोग की भी पड़ताल की जा रही है. कई गाड़ियां लंबे समय से खड़ी-खड़ी जंग खा रही हैं, जबकि कुछ गाड़ियों के अस्तित्व पर भी सवाल उठे हैं. फिजिकल जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों पर ठोस कार्रवाई तय की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

