धनबाद. भाजपा के विधायकों ने डीवीसी के कमांड एरिया में की जा रही लोड शेडिंग के खिलाफ ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके श्रीवास्तव से मुलाकात की और शेडिंग पर रोक लगाने की मांग की. ऊर्जा सचिव ने दो दिनों के अंदर लोड शेडिंग से राहत दिलाने का आश्वासन दिया. मंगलवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा, गिरिडीह के विधायक निर्भय शाहबादी, हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने राज्य के ऊर्जा सचिव से मिल कर लोड शेडिंग की समस्या से अवगत कराया.
कहा कि डीवीसी कमांड एरिया के लोग बिजली संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. दिन में चार घंटे डीवीसी घोषित लोड शेडिंग कर रहा है. इसके अलावा भी बिजली काटी जा रही है. उद्योग जगत भी तबाह है. सीएमडी ने तत्काल डीवीसी के वरीय अधिकारियों से बात की. डीवीसी को लोड शेडिंग बंद करने को कहा.

