7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सद्भाव गोली कांड: नीरज, एकलव्य के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर लगी रोक

धनबाद: बीसीसीएल की धनसार कोलियरी की सद्भाव आउटसोर्सिंग पैच में गोलीबारी बमबारी व हिंसक झड़प मामले में फरार चल रहे पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को हाइकोर्ट से शुक्रवार को बड़ी कानूनी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने मामले में नो कोहेसिव एक्शन का आदेश दिया है. उन पर धनसार थाना […]

धनबाद: बीसीसीएल की धनसार कोलियरी की सद्भाव आउटसोर्सिंग पैच में गोलीबारी बमबारी व हिंसक झड़प मामले में फरार चल रहे पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को हाइकोर्ट से शुक्रवार को बड़ी कानूनी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने मामले में नो कोहेसिव एक्शन का आदेश दिया है. उन पर धनसार थाना कांड संख्या 141-16 पुलिस की ओर से दर्ज है. हाइकोर्ट ने सरकारी वकील को पुलिस केस डायरी प्रस्तुत करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई फरवरी में होगी.
इस दौरान पुलिस कार्रवाई पर रोक रहेगी. पुलिस पिटिश्नर के खिलाफ उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी. हाइकोर्ट में जस्टिस अनंत विजय सिंह के कोर्ट ने यह आदेश दिया है. नीरज व एकलव्य की ओर से वरीय अधिवक्ता रविशंकर मजूमदार ने बहस की. दोनों भाई की ओर से हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की अरजी दाखिल की गयी थी, जिसके तहत सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने यह आदेश दिया है. हाइकोर्ट में जस्टिस आर मुखोपाध्याय के कोर्ट ने दोनों भाई के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट व इश्तहार छह दिसंबर को क्वैश (निरस्त) कर दिया था. दोनों भाई 53 दिनों से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने 11 नवंबर व 25 नवंबर को दोनों भाइयों के खोज में रघुकुल में छापामारी की थी.
मामले में अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, राजा यादव व रोशन दास के खिलाफ इश्तहार तामिला किया गया था. रोशन दास व श्रवण सिंह ने छह नवंबर को कोर्ट में सरेंडर किया है. मामले में वांछित भगवान दास शेखपुरा में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार होकर जेल में बंद है. धनसार थाना की पुलिस ने कोर्ट से प्रोडकशन वांरट मांगी है. मामले में जेल में बंद शंकर विश्वास व मिथिलेश सिंह जमानत पर बाहर आ गये हैं.
पुलिस ने नीरज समर्थक 10 लोगों को पकड़ा था
मालूम हो कि नीरज सिंह व भाजपा समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों ओर से बमबारी के साथ गोलियां भी चली थी. पुलिस ने मौके पर से नीरज समर्थक स्कार्पियो में सवार 10 लोगों को हथियार व गोली के साथ पकड़ा था. नीरज समर्थक की एक टाटा सफारी विरोधियों ने तोड़फोड़ की थी. दूसरी एफअाइआर नीरज, एकलव्य, अमरेंद्र, शंकर, रोशन समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ भाजपा समर्थक मजदूर रामस्वरूप भुइयां व नीरज समर्थक राजा यादव की ओर से भी एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel