धनबाद. मेडिकल क्लेम में गड़बड़ी को लेकर केंद्रीय भंडारण निगम की टीम सोमवार को पीएमसीएच पहुंची. टीम के सदस्यों ने बताया कि लगभग दो लाख रुपये के मेडिकल क्लेम में गड़बड़ी की जांच की जा रही है. बताया कि सिंदरी निवासी चंद्रदेव प्रसाद दिल्ली में निगम में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने बेटे को हीमोफिलिया का मरीज बता कर लगभग दो लाख का क्लेम किया है. इसकी जांच में कई गड़बड़ी मिली. चंद्रदेव ने पीएमसीएच के डॉक्टर डॉ एसके सिन्हा से इलाज कराया है.
सिंदरी के मां दुर्गे मेडिकल हॉल से वैक्सीन क्रय करने का कागजात दिये गये हैं. शुरुआती जांच में डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि कागजात में उनके साइन नहीं हैं. उन्होंने ऐसा कोई भी मरीज नहीं देखा. उक्त दवा दुकान के संचालक ने भी बताया कि उनके यहां से वैक्सीन नहीं बेची गयी है. अब टीम के सदस्य अधीक्षक डॉ आरके पांडेय से मिल कर लिखित जानकारी मांगी है. अधीक्षक ने सदस्यों को मंगलवार को बुलाया है.
अब मेडिकल कॉलेजों में भी होंगे होमगार्ड जवान : धनबाद. सरकार के आदेश के बाद अब मेडिकल काॅलेजों में भी होमगार्ड के जवान तैनात होंगे. पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज में भी लगभग 50 जवानों की तैनाती अगले माह से की जायेगी. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार पहले यहां जी अलर्ट (निजी कंपनी) से सेवा ली जा रही है. अब उनकी जगह होमगार्ड के जवान रहेंगे. हॉस्टल व अन्य जगहों पर भी इनकी तैनाती की जायेगी.
